आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Natasa Hardik Pandya Wedding): एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी कर ली है। वेलेंटाइन डे के मौके पर कल दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे। आज कपल सात फेरे लेगा। विवाह के सभी फंक्शन उदयपुर के उदयसागर झील के बीच बने फाइव स्टार होटल रैफल्स में हो रहे हैं।

शादी में ये हुए शामिल

हार्दिक और नताशा की रॉयल वेडिंग में कई क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, उद्धव ठाकर के बेटे तेजस , एक्टर जय भानुशाली, पूर्व इंडियन क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी, केजीएफ स्टार यश रॉयल वेडिंग में शामिल रहे हैं।

तस्वीर में डांस करते हुए एंट्री कर रहा कपल

कपल ने शादी के बाद अपनी वेडिंग की पहली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसमें नताशा और हार्दिक डांस करते हुए एंट्री कर रहे हैं। इस दौरान नताशा ने खूबसूरत ब्राइडल गाउन कैरी किया है, वहीं हार्दिक ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं। नताशा के हाथ में फूलों का बुके है और वीडियों में वह ब्राइडमेड्स के साथ साथ चलते हुए आ रही हैं। इस बीच दोनों डांस भी करते हैं। इसके बाद हार्दिक नताशा का हाथ थामकर साथ चलते हुए नजर आते हैं। फैंस सोशल मीडिया पर कपल की इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – हरियाणवी डांसर सपना चौधरी फिर विवादों में, सामने आई चौंकाने वाली खबर

30 मई को की थी कोर्ट मैरिज

सूत्रों के अनुसार नताशा और हार्दिक ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें महज परिवार वाले ही शामिल थे। ऐसे में अब कपल राजस्थान में दोबारा शाही अंदाज में शादी करेगा।

कपल के यहां है बेटा अगस्त्या

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक और नताशा के करीबी ने बताया कि कोरोना काल में 31 मई को हार्दिक नताशा ने अपने पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की थी। जुलाई 30 को कपल ने बेटे अगस्त्या को जन्म दिया था।

ये भी पढ़ें : ‘तारे जमीं पर’ दिखने वाली और मशहूर सेलिब्रिटी पेंटर रहीं ललिता लाजमी का 90 साल में निधन

Connect With Us: Twitter Facebook