Aaj Samaj (आज समाज),  Nasha Mukti Samaj Andolan Abhiyan, रोहतक, 29 अगस्त:
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी रोड रोहतक में नशा मुक्ति समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत 700 बच्चों को नशा न करने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर सत्यवान बिरला नशा मुक्ति प्रभारी हरियाणा ने कहा कि हर देश की तरक्की और उसका भविष्य उस देश के युवाओं के ऊपर निर्भर करता है।

सरकारी संस्थाएं नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है

लेकिन यदि देश की युवा पीढ़ी नशा करने लगे तो ऐसे में उस देश को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता। इसी वजह से इस अभियान के माध्यम से बच्चों को नशे जैसी बुराइयों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए वैसे तो हमारी सरकार द्वारा बहुत सारे प्रयास किए जा रहे है लेकिन वो प्रयास तभी सफल होंगे जब जनता भी अपना भरपूर योगदान देगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे देश में बहुत सारी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है। अगर हमें एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना है तो हमें नशे जैसी चीजों को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए और हम सब मिलकर एक दिन देश को नशा मुक्त देश बना सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल उकेस लता चौधरी ने कहा कि जिस तरह से आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है और इसका सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। इसीलिए सरकार के द्वारा नशा मुक्ति को लेकर कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को किसी भी तरह से नशा मुक्त करना बहुत आवश्यक है अन्यथा हमारे देश का भविष्य पूरी तरह से अंधकार में चला जाएगा।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रवीण कुमार, अशोक मलिक, वीरेंद्र कुमार, विश्वामित्र, परविंद्र और अर्जुन पंडित आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : National Sports Day : शादीशुदा व बच्चों वाली महिलाएं भी खेल जगत में हासिल कर सकती हैं राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय ओहदा।

यह भी पढ़ें : Haryana Women’s Development Corporation : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं

Connect With Us: Twitter Facebook