इस हफ्ते अंतरिक्ष से पृथ्वी में नष्ट होगा नासा का 38 साल पुराना उपग्रह, धरती पर गिरने की संभावना कम

0
492
NASA Satellite Fall On Earth

आज समाज डिजिटल, NASA Satellite Fall On Earth : अमेरिकी स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA ) का 38 साल पुराना सेवानिवृत्त उपग्रह इसी हफ्ते धरती पर गिर सकता है। पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करने से पहले 5,400 पौंड (2,450 किलोग्राम) वजन वाले इस उपग्रह का अधिकांश हिस्सा जल जाएगा, लेकिन कुछ टुकड़ों के बचकर धरती पर भी गिरने की संभावना है। हालांकि अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार उपग्रह का मलबा किसी पर भी गिरने की आशंका बहुत कम है। (NASA Alert)

अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, उपग्रह के रविवार रात नीचे आने की उम्मीद है और इसके मलबे को धरती तक का सफर तय करने में 17 घंटे लगेंगे। इस बारे में नासा का कहना है कि किसी के मलबे की चपेट में आने और घायल होने की आशंका लगभग 9,400 में से एक है। कैलिफोर्निया स्थित एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने हालांकि, उपग्रह के मलबे के सोमवार तक अफ्रीका, खाड़ी क्षेत्र और उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में गिरने का अनुमान जताया है।  

1984 में भेजा था अंतरिक्ष (NASA Satellite Fall On Earth)

इसका नाम अर्थ रेडिएशन बजट सैटेलाइट है जिसे ईआरबीएस के रूप में जाना जाता है। सैटेलाइट को 1984 में अंतरिक्ष यान के जरिए प्रक्षेपित किया गया था। हालांकि, इसे दो सालों तक काम करना था लेकिन उपग्रह ने 2005 में अपनी सेवानिवृत्ति तक ओजोन और अन्य वायुमंडलीय चाजों के आंकड़े जुटाना जारी रखा। इस सैटेलाइट ने अध्ययन किया कि कैसे पृथ्वी सूर्य से ऊर्जा को अवशोषित और विकीर्ण करती है। (Earth Radiation Budget Satellite)

ये भी पढ़ें : चीन में युवा जानबूझकर खुद को कोरोना संक्रमित कर रहे, क्या है इसकी वजह

ये भी पढ़ें : टीचर ने डांटा तो 6 साल के नाबालिग ने चला दी गोली, हालत गंभीर

ये भी पढ़ें : पाकिस्तानी सरकार का जनता पर सितम, खाद्य पदार्थों में 62 प्रतिशत तक वृद्धि, आटा 65 रुपए और चीनी की कीमत हुई 89 रुपए प्रति किलो

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान की सरकार किया ऊर्जा बचत विस्तृत प्लान लागू, सड़कों पर उतरे लोग

Connect With Us: Twitter Facebook