नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा सरकार द्वारा नारनौल निवासी श्याम शुक्ला एडवोकेट को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्ति की है। उन्होंने पंचकुला स्थित अपने कार्यालय में आज कार्यभार संभाल लिया है। श्याम शुक्ला वर्तमान में जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन के पद पर कार्यरत थे। सन 1996 के शिक्षा स्नातक श्याम शुक्ला ने अपना आरंभिक जीवन बच्चों को शिक्षा देने से आरंभ किया। उन्होंने बच्चों के लिए नजदीकी गांव निवाजनगर में एक छोटा स्कूल भी चलाया। इसके बाद नारनौल में भी बच्चों को पढ़ाने का काम जारी रखा। शिक्षा के साथ-साथ उन्होंने दक्षिणी हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब एवं रिसर्च सेंटर, जनसेवा समिति व सोशल एजुकेशनल एंड वेलफेयर एक्टिविटीज केंद्र आदि संस्थाओं का सफल संचालन भी किया। लेखन में रूचि होने के कारण उन्होंने सन 2003 में पत्रकारिता जगत में कदम रखा।
इनकी प्रतिभा व लग्न को देखते हुए बाल कल्याण समिति जिला महेंद्रगढ़ का चेयरमैन नियुक्त किया
तब से लेकर लगातार विभिन्न समाचार-पत्रों व पत्रिकाओं में देश व प्रदेश के धार्मिक, सामाजिक एवं राजैनेतिक मुददों को लेकर अपने विचार प्रकट करते आ रहे हैं। इनका मानना है कि मनुष्य की पढ़ाई कभी पूरी नहीं होती जीवन में लगातार सीखने की आदत बनी रहनी चाहिए। यही कारण है कि उन्होंने अपनी 45 वर्ष की आयु हो जाने के बाद भी पढ़ाई को जारी रखा और सन 2018 में विधि स्नातक की उपाधी प्राप्त की। इनकी प्रतिभा व लग्न को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सन 2019 में बाल कल्याण समिति जिला महेंद्रगढ़ का चेयरमैन नियुक्त किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के हित में अनेक कार्य किए। एक मामले में बांग्ला देश के बच्चों को भी उनके परिवार के पास स्वदेश पहुंचाया। इनकी ईमानदारी व पारदर्शी कार्यकाल को देखते हुए ही हरियाणा सरकार ने अब इनको बाल संरक्षण आयोग का सदस्य मनोनीत किया है।
बता दें कि प्रदेशभर के 0 से 18 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों की सुरक्षा से लेकर उनके संरक्षण का जिम्मा इसी आयोग का होता है। नवनियुक्त सदस्यों में नारनौल से श्याम शुक्ला के अलावा भिवानी से मांगेराम, जींद से अनिल कुमार, रोहतक से गणेश कुमार, पानीपत से मीना कुमारी, कैथल से सुमन देवी शामिल हैं। सरकार ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट-2015 के तहत राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग हरियाणा का गठन किया था। इसमें चेयरपर्सन तथा छह सदस्य होते है।
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर