• 28 कॉलोनियों के वर्क ऑर्डर जारी, 47 के टेंडर जारी
  • पिछले 10 वर्षों में भूल सुविधाओं में हुआ व्यापक सुधार

Narnaul News | नीरज कौशिक, नारनौल | नांगल चौधरी हलके की अधिकांश बीपीएल कॉलोनियां घरेलू बिजली से नहीं जुड़ी हुई थी जिसके कारण कॉलोनी वासियों को अनेक प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। नांगल चौधरी के विधायक एवं सिंचाई मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने यह मामला पिछले वर्ष विधानसभा में उठाया था तथा इन कॉलोनियों को घरेलू बिजली लाइन से जोड़ने का सरकार से पुरजोर आग्रह किया था।

इन कॉलोनियों में बिजली की कमी की वजह से दिन प्रतिदिन के घरेलू कार्य करने में असुविधा होती थी तथा पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी इस असुविधा का सामना करना पड़ता था। सरकार ने नांगल चौधरी हलके की सभी बीपीएल कॉलोनियों को घरेलु बिजली से जोड़ने का निर्णय लिया है तथा अब इस पर काम प्रारंभ कर दिया है। अगले दो महीनों तक अधिकांश कॉलोनियों को घरेलू बिजली सप्लाई से जोड़ दिया जाएगा।

इसके साथ ही इन कालोनियों में जहां जहां भी पानी की सप्लाई या अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी थी सभी को लगभग पूरा कर लिया गया है तथा जहां भी जरूरत है सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का क्रम जारी है।

सिंचाई मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि फिरनी से बाहर मुख्य आवासीय क्षेत्र के साथ लगते हुए मकानों को भी घरेलू बिजली की सप्लाई दी जाए एवं सरकार के निर्णय अनुसार गांव की फिरनी से 300 मीटर की दूरी तक विभाग मुफ़्त कनेक्शन देगा।

उन्होंने कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार का मुख्य उद्देश्य रहा है तथा पिछले 10 वर्षों में अनेक सुविधाएं गांव के स्तर पर उपलब्ध करवाई गई है। गांवों की मुख्य फिरनी पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का प्रारंभ जिले के बड़े गांवों से किया जा चुका है। इसी प्रकार बड़ी संख्या में गांवों में व्यायामशालाएं बनाई गई हैं। एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाले मार्गों का निर्माण भी पिछले 10 वर्षों में बड़े पैमाने पर हुआ है और अब जिले के अधिकांश गांव आपस में पक्की सड़कों द्वारा जोड़े जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Barara News : प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम से विश्वविद्यालय बनाया जायेगा – दीपेन्द्र हुड्डा

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : अमर शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर हुआ यज्ञ