HEADING
- 831 लोगों की सुरक्षा का कार्यभार मात्र एक पुलिस जवान पर
- 120 जवान स्पेशल डयूटी पर, गनमैन और गारद के रूप में तैनात
- मात्र 449 जवान कर रहे हैं फील्ड में काम
संतलाल शर्मा, नांगल चौधरी (Narnaul News): नारनौल के पुलिस थानों में जवानों की कमी खल रही है। 15 लाख के करीब जनसंख्या वाले जिले में मात्र 819 पुलिस जवान तैनात हैं। यहां स्वीकृत 1309 पद हैं, जिनमें से 493 खाली हैं। इतना नहीं इन जवानों में से भी 370 जवान गनमैन, गारद, लिपिक, मुंशी की ड्यूटी कर रहे हैं।
फील्ड में मात्र 449 जवान
मात्र 449 जवान फील्ड में काम कर रहे हैं। इस कमी की वजह से एक जवान को 18 घंटे काम करना पड़ता है। जिले के थानों में सिपाहियों की कमी के चलते एसपीओ तथा होम गार्ड का का सहारा लिया जा रहा है। यह भी बता दें कि इस वजह से अधिकारी रिजल्ट नहीं दे पा रहे।
फील्ड के लिए कम स्टाफ रहता है, क्योंकि जितने पुलिस कर्मचारी वर्तमान में लगे हैं, उनमें से 150 कर्मचारी विजिलेंस, सीआईडी आदि जगहों पर प्रतिनियुक्ति पर हैं। 50 पुलिस कर्मचारी अधिकारियों एवं मंत्रियों के बतौर गनमैन तथा 70 जवान अधिकारियों और मंत्री के आवास पर बतौर गार्द के रूप में तैनात हैं। इसके अलावा लगभग 100 कर्मचारी थानों में बतौर लिपिक तथा मुंशी का काम देख रहे हैं।
जनसंख्या बढ़ी पर पद नहीं
बता दें कि वर्षों से पुलिस के 1305 स्वीकृत पद चले आ रहे हैं। 2011 जनगणना के अनुसार जिले की जनसंख्या लगभग 9.22 लाख थी जो बढ़कर लगभग 15 लाख हो गई है। जनसंख्या बढ़ने के साथ स्वीकृत पदों की संख्या भी बढ़नी चाहिए लेकिन अभी तक वह संख्या बढ़ नहीं पाई है। एक वर्ष के दौरान जिले में तीन पुलिस चौकी महेंद्रगढ़ सिटी, कनीना सिटी तथा निजामपुर को थाने में परिवर्तित किया गया है।
थानों के पदों की संख्या भी बढ़ गई है। जिले में सिपाही और अधिकारियों की कमी के चलते लोगों एक कर्मचारी को 12 से 18 घंटे काम करना पड़ता है। जवानों को छुट्टियां भी समय पर नहीं मिल पाती लेकिन उसके बाद भी मामले समय पर ट्रेस नहीं हो पाते।
लगातार हो रहे हैं वाहन चोरी
जिले में आए दिन बाइक चोरियां हो रही है, उस पर लगाम नहीं लग पा रही। बाइपास पर सिंघाना चौक के पास मिली डेडबॉडी क्षतविक्षत अवस्था में मिली थी। पुलिस आरोपी को पकड़ना तो दूर उसकी पहचान तक ही नहीं हो पाई। पंजाब नेशनल बैंक में चोरी का प्रयास के मामले में एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। हालाकिं एक्सिस बैंक एटीएम के आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपनी इज्जत बचाई है।
कुल स्वीकृत पद – खाली
निरीक्षक – 17 – 02
उप निरीक्षक- 70 – 18
हवलदार – 210 – 100
सिपाही – 890 – 493
कुल – 1305 – 493
पुलिस चौकी – 07
कुल थाना – 12
एसपीओ – 300
होम गार्ड – 100
नॉन फिल्ड स्टाफ- 100
कम स्टाफ से ले रहे बेहतर काम: एसपी
नारनौल के एसपी विक्रांत भूषण का कहना है कि स्टाफ की भर्ती सरकार को करनी है। वर्तमान में जितना स्टाफ है, उससे हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। कई मामले में हमने ट्रेस किए हैं।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े