Narnaul News : नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे स्कूल बसों के चालान

0
123
Narnaul News : नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे स्कूल बसों के चालान
क्षमता से अधिक बच्चों से भरी स्कूल बस।
  • हरियाणा स्कूल सुरक्षित वाहन नीति की पालना जरुरी : एडीसी दीपक बाबूलाल करवा

Narnaul News | नीरज कौशिक, नारनौल | अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) की अगुवाई में पुलिस ने आज एक विशेष अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाली स्कूल बसों के चालान काटे और चालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी। इस दौरान एक स्कूल बस में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे मिले जिस पर तुरंत चालान काटा गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन भविष्य में भी यह अभियान चलाता रहेगा और बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा स्कूल सुरक्षित वाहन नीति में स्कूल बसों के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं और इन नियमों के किसी भी उल्लंघन पर चालान सहित सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के लिए बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने सभी स्कूल संचालकों से भी आह्वान किया है कि वह अपनी बसों को नियमों के दायरे में रहकर चलाएं। अतिरिक्त उपायुक्त ने हरियाणा स्कूल सुरक्षित वाहन नीति के तहत नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि स्कूल बसों में जीपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। बसों को वैध लाइसेंस वाले अनुभवी ड्राइवरों द्वारा चलाया जाना चाहिए। ड्राइवरों को नियमित चिकित्सा जांच और पृष्ठभूमि सत्यापन होना चाहिए। ब्रेक, टायर और अन्य सुरक्षा सुविधाओं की नियमित जांच के साथ बसों को अच्छी स्थिति में बनाए रखा जाना चाहिए। बसों में प्राथमिक चिकित्सा किट और अग्निशामक यंत्र होना चाहिए।

इसके अलावा भी इस पॉलिसी के तहत कई नियम निर्धारित किए गए हैं, उन सभी नियमों की पालना की जानी जरूरी है। अतिरिक्त उपायुक्त ने चेतावनी दी कि इन नियमों उल्लंघना पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें बस परमिट रद्द करना और स्कूल और बस आॅपरेटर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शामिल है।

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : लोकगीतों के जरिए बताई हैप्पी कार्ड की खासियत

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का दल मनाली के लिए रवाना

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण