Narnaul News : चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana) की शिक्षा मंत्री (Education Minister) सीमा त्रिखा (Seema Trikha) ने कहा कि प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों (Government School) में 25 लाख से ज्यादा विद्यार्थी संस्कारमय शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सरकार का निरंतर प्रयास है कि सभी विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास किया जाए और उनके भविष्य को संवारा जाए।

शिक्षा मंत्री आज नारनौल (Narnaul) में आयोजित स्कूल प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं सम्मेलन (School Management Committee Training & Conference) में अध्यापकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित रही थीं।

उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा नीति का ही असर है कि प्रदेश के नागरिकों का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास और भरोसा बढ़ा है। स्कूल मैनेजमेंट समितियां (School Management Committee, SMC) प्रदेश के स्कूलों के उत्थान और उद्धार के लिए तत्पर हैं और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

यह समितियां स्कूलों पर एक समीक्षात्मक दृष्टि रखती हैं जिससे स्कूलों में दी जा रही शिक्षा और सुविधाओं पर निगरानी रहती है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समितियां सक्रिय हैं वहां विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर है। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण एवं सम्मेलन के तहत सभी जिलों में SMC के सदस्यों से सीधा संवाद किया जा रहा है।

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कमेटी के सदस्यों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने SMC सदस्यों से सीधा संवाद किया और सुझाव भी आमंत्रित किए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट्स की सराहना की।

शिक्षा मंत्री ने बच्चों के साथ संवाद भी किया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और SMC सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर शास्त्रीय गायन में विशेष पहचान बना चुकी तनिष्का सैनी (Tanishka Saini) ने अपनी गायन शैली में ‘वंदे मातरम्’ से कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में आरोही मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, मंडाना (Aarohi Model Senior Secondary School, Mandana) के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक साइकिल (Self Charging Electric Bicycle) के बारे में शिक्षा मंत्री ने बातचीत की। 12वीं की साइंस कक्षा के आकाश (Akash) तथा उनके को-आर्डिनेटर अभिषेक (Abhishek) ने अपने गणित अध्यापक की देखरेख में यह मॉडल लैब में तैयार किया है।

यह इलेक्ट्रिक साइकिल आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। स्कूल प्रबंधन समिति प्रशिक्षण को लेकर लघु फिल्म भी दिखाई गई जिसके माध्यम से स्कूल प्रबंधन समिति की पूरी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Narnaul News

यह भी पढ़ें : Sirsa News : नाबालिगा से दुष्कर्म करने वाला पिता दोषी करार