Narnaul News : बारिश के कारण जलभराव को लेकर अलर्ट रहें अधिकारी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

0
142
Narnaul News : बारिश के कारण जलभराव को लेकर अलर्ट रहें अधिकारी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
नागरिकों की शिकायतें सुनती डीसी मोनिका गुप्ता।

Narnaul News | नीरज कौशिक, नारनौल | उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर लगाए जा रहे समाधान शिवरों में अधिकारी निर्धारित समय सीमा में आम जन के कार्य करें। समाधान शिविरों में आ रही एक-एक शिकायत का पूरा हिसाब रखा जा रहा है। डीसी आज लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रही थी। सभी उपमंडलों में आज कुल 52 शिकायतें आई। समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा भी मौजूद रहे।

इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कहा कि बारिश के सीजन में जल भराव की समस्या को देखते हुए अधिकारी अलर्ट रहें। अधिकारी फील्ड में रहकर स्थिति का खुद जायजा लें।

समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है : डीसी

उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक ही छत के नीचे जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना है। सभी विभागों के अधिकारी हर रोज उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक शिकायतें सुनते हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविरों में प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पुलिस से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जनस्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की सुनवाई की जा रही है।

इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) की अध्यक्षता में डीसी कोर्ट में पहचान पत्र से संबंधित कार्य किए गए यहां पर भी लोगों के मौके पर ही काम किए गए। इस मौके पर नगराधीश मंजीत कुमार, जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा तथा डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  Narnaul News : नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे स्कूल बसों के चालान

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : लोकगीतों के जरिए बताई हैप्पी कार्ड की खासियत

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : समर एडवेंचर कैम्प के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों का दल मनाली के लिए रवाना

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : नेशनल चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ की दृष्टि सोनी ने जीता स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : हकेंवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार रोटरी इंटरनेशनल के मानद सदस्य मनोनीत

यह भी पढ़ें : Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण