Narnaul News : सीईओ जिला परिषद ने अधिकारियों की ली विशेष स्वच्छता अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक

0
71
Narnaul News : सीईओ जिला परिषद ने अधिकारियों की ली विशेष स्वच्छता अभियान के संबंध में समीक्षा बैठक
अधिकारियों की बैठक लेते डीएमसी महावीर प्रसाद।
  • गांवों में तरल कचरा प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत व सामुदायिक सोखता गढ़े बनवाएं
  • सरकार का लक्ष्य स्वच्छ और सुंदर गांव : महाबीर प्रसाद

Narnaul News | नीरज कौशिक, नारनौल | जिला में विशेष स्वच्छता अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान की समीक्षा करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाबीर प्रसाद ने आज सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, एबीपीओ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ एक बैठक की तथा अभियान को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। प्रसाद ने बताया कि यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक जारी रहेगा।

सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि सभी गांवों में विशेष अभियान के तहत सघन अभियान चलाया जाए। इस मौसम में सफाई का महत्व और भी बढ़ जाता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने निर्देश दिए कि गांवों में तरल कचरा प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत व सामुदायिक सोखता गढ़े बनवाएं। साथ ही मनरेगा के कामों मे तेजी लाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे समस्त विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाया जाए।

उन्होंने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में साफ-सफाई, स्वच्छता, और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत करें। इस बैठक में सभी अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि हमें मिलकर काम करना होगा ताकि हमारे गांव स्वच्छ और सुंदर हों। यही सरकार का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें : Barara News : मिल्क धनकोटा में चलाया स्वच्छता अभियान