कार के पेड़ से टकराने से आर्मी के 5 जवानों की मौत

0
319
5 Army Personnel Died After Car Collided with Tree
5 Army Personnel Died After Car Collided with Tree

आज समाज डिजिटल, Narnaul News:
यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले पांचों लोग दिल्ली कैंट स्थित सेना की इंजीनियरिंग ब्रांच में तैनात थे। ये सभी देररात को महेंद्रगढ़ के गांव बापड़ोली में अपने साथी के यहां कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

ये है मरने वालों की पहचान

मरने वालों की पहचान गुरुग्राम के पटौदी के गांव तुर्कपुर निवासी हजारीलाल (56), नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय निवासी गौतम सैनी (31), सोनीपत के गांव सैदपुर निवासी हंसराज (55), दिल्ली के बसंत विहार निवासी जयभगवान (45) और दिल्ली के ही तिलक नगर निवासी ओमप्रकाश (59) के रूप में हुई है। बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रघुनाथपुरा बाइपास के पास पेड़ से टकरा गई। कार में कुल 5 लोग सवार थे।

कार के दोनों एयरबैग खुले पर नहीं बची जान

5 Army Personnel Died After Car Collided with Tree
5 Army Personnel Died After Car Collided with Tree

पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। भीषण हादसे की तस्वीर को इसी से समझा जा सकता है कि कार के दोनों अगले एयरबैग खुलने के बावजूद जान नहीं बच सकी। साथ ही कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग बापड़ोली में कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे है। मरने वाले पांचों लोग दिल्ली कैंट स्थित सेना की इंजीनियरिंग ब्रांच में कार्यरत थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन