Narnaul News : समाधान शिविर में आईं 112 शिकायतें

0
158
112 complaints were received in the resolution camp
समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनतीं डीसी मोनिका गुप्ता।

 (Narnaul News) नारनौल। राज्य सरकार की पहल पर लग रहे समाधान शिवरों में हो रहे त्वरित समाधान से नागरिकों में खुशी है। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में लगे समाधान शिविर में कई नागरिकों का मौके पर ही काम हुआ। आज जिला के सभी समाधान शिविरों में कुल 112 शिकायतें आईं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा भी मौजूद थे।

लोगों का एक ही जगह पर समाधान करना समाधान शिविर का लक्ष्य : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

जिला एवं उपमंडल स्तर पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित होने वाले इन दैनिक शिविरों के माध्यम से हजारों मामलों का समाधान किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने भी डीसी कोर्ट में परिवार पहचान पत्र संबंधी मुद्दों का समाधान किया। समाधान शिविर नागरिकों के लिए आशा की किरण बन गए हैं। उनकी सुविधा और प्रभावशीलता के लिए सराहना की गई है। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य एक ही जगह लोगों की समस्याओं का समाधान करना है।  इस मौके पर डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग