Nari Tu Narayani Utthan Samiti : नशा समाज में कीड़े की तरह है जो जड़ों को खोखला करता है : सविता आर्या

0
330
Nari Tu Narayani Utthan Samiti
Aaj Samaj (आज समाज), Nari Tu Narayani Utthan Samiti, पानीपत : बुधवार को नारी तू नारायणी उत्थान समिति ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निजामपुर में कार्यक्रम किया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल प्रभारी रत्न नलवा ने की। कला अध्यापक सुरेंद्र राठी ने बताया कि आज विद्यालय के शिक्षक और छात्र  समिति द्वारा चलाए गए अभियान की मुहिम से जुड़े और नशे के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी आहुति दी।नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में छात्र और छात्राओं ने हस्ताक्षर करके नशे से दूर रहने की शपथ ली। समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कहा कि नशा समाज मे एक कीड़े की तरह है जो समाज की जड़ो को खोखला कर देता है। हमारी समिति समाज में कुरीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। इस लड़ाई में सभी सहयोग करें। इससे पहले भी हमारी समिति ने नशे के खिलाफ मिशन एक लाख हस्ताक्षर अभियान चलाया था। जिसमें एक लाख लोगों से नशे के खिलाफ हस्ताक्षर करवाए थे। इसके साथ समिति ने बुनियाद लेवल – 3 की परीक्षा पास करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर कमला, मनीषा, सविता, सुमित्रा, कमलेश, सुनील, संगीता, सीमा, रजनी, अमिता, सुनीता व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 23 August 2023 : पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि वालों का राशिफल, किसका चमकेगा करियर

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook