गुरदासपुर: शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए नरेश कुमार सम्मानित

0
311
गगन बावा, गुरदासपुर:
अध्यापक दिवस पर जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी बलबीर सिंह ने आनलाइन सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें मैथ मास्टर नरेश कुमार को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मास्टर नरेश ब्लाक दोरांगला के दसवीं कक्षा में पढ़ रहे सभी विद्यार्थीयों को नैशनल टैलेंट सर्च पेपर की आनलाइन कोचिंग दे रहे हैं। इसके इलावा वह एनएमएमएस, नैशनल अचीवमेंट सर्वे एवं पंजाब पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए भी आनलाइन कोचिंग दे रहै हैं। मास्टर नरेश ने बताया कि वह विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य के लिए हमेशा प्रयासरत हैं।