गुरदासपुर: नरेश कुमार गेशा साथियों सहित आम आदमी पार्टी छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल 

0
341
IMG_20210809_170105
IMG_20210809_170105
गगन बावा, गुरदासपुर:
शहर के वार्ड नंबर 12 से आम आदमी पार्टी के सक्रिय नेता नरेश कुमार गेशा बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। नरेश कुमार ने गत नगर कौंसिल चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और बड़ी संख्या में वोट प्राप्त किए थे। शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव गुरबचन सिंह बब्बेहाली ने नरेश कुमार और साथियों का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। बब्बेहाली ने कहा कि लोग अब आम आदमी पार्टी की हकीकत समझते जा रहे हैं। पार्टी प्रधान अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में की गई बयानबाजी कुछ और होती है और पंजाब में आकर वह गिरगिट की तरह रंग बदल लेते हैं। इस मौके पर नरेश कुमार ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की धर्मनिरपेक्ष और पंजाब के प्रति अच्छी सोच से प्रभावित होकर उन्होंने अकाली दल में शामिल होने का फैसला किया है। नरेश कुमार के साथ अकाली दल में शामिल होने वालों में सतीश कुमार, राकेश कुमार, कन्हैया, राकेश कुमार, रजत कुमार, सनी, अतुल कुमार, अमन कुमार, अशोक कुमार, मोनिका महाजन, रमा, ज्योति, उर्मिला, कंचन शामिल हैं। इस मौके पर बॉबी महाजन, गुलशन सैनी, पूर्व पार्षद जगजीत सिंह, रामकुमार काला, राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमार हरदान, राजेंद्र कुमार, राजू भी मौजूद थे।