Aaj Samaj (आज समाज),Narendra Rana Former State Vice President of BSP, पानीपत : प्रदेश में अगली सरकार बहुजन समाज पार्टी के सहयोग से बनेगी और प्रदेश में बसपा की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं। ये बातें बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र राणा ने अपने निवास स्थान ददलाना पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आने वाली 26 सितंबर को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद असंध में दो लोकसभा क्षेत्रों करनाल और सोनीपत की समीक्षा बैठक को संबोधित कर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे।‌

आज लोग बसपा को विकल्प के रूप में देख रहे हैं

उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में बुथ स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे, ताकि आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब से आकाश आनंद ने राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर का पदभार संभाला है, तब से कार्यकर्ताओं में नई जान आ गई है। आज लोग बसपा को विकल्प के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सभी वर्ग दुखी हैं। सभी वर्गों के लोग अपने हकों की लड़ाई के लिए किसी न किसी रूप में सड़कों पर हैं, परंतु प्रदेश की गूंगी और बहरी सरकार को कुछ नहीं सुनाई देता । जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर उनके साथ संजीव पाल मुनक, अशोक शर्मा, काशु शर्मा, खालिद खान और मनिंदर पहलवान सालवन आदि उपस्थित रहे।