नरेंद्र मोदी ने विदेशों में भारत का बढ़ाया है मान: कार्तिकेय शर्मा

0
311
Narendra Modi has raised the prestige of India abroad: Kartikeya Sharma

इशिका ठाकुर,करनाल:

भगवान परशुराम महाकुंभ में एक सांसद के तौर पर नहीं बल्कि एक छोटे भाई के रूप में हुए है उपस्थित- कार्तिकेय शर्मा

करनाल के सेक्टर 12 में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में सिर्फ शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कहा कि वे जब से राज्यसभा सांसद बने हैं तब से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। मंच पर अपने संबोधन के दौरान बोलते हुए कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में एक सांसद के तौर पर नहीं बल्कि समाज के छोटे भाई के रूप में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे वे पहले मीडिया से जुड़े थे और देश-विदेशों में जाने का मौका मिला। जब वे भारत का नीले रंग का पासपोर्ट दिखाते थे तो महत्व कम था लेकिन पिछले 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश व विदेशों में भारत का नया आयाम स्थापित किया है।

 80 करोड़ लोगों को निशुल्क भोजन व 200 करोड़ वैक्सीन देने का काम किया

उसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान 80 करोड़ लोगों को निशुल्क भोजन व 200 करोड़ वैक्सीन देने का काम किया वह प्रधानमंत्री के विजनरी नेतृत्व को जाता है। आठ वर्षों में उन्होंने दुनिया में भारत का दर्जा बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने भी हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र के साथ बढ़ते हुए विकास कार्य करवाए जिसके वे कायल हैं। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने संत महात्माओं के प्रचार एवं प्रसार के लिए योजनाबद्ध तरीके से जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं।

नरेंद्र मोदी ने आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया

सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहली बार भगवान श्री परशुराम महाकुंभ का इस प्रकार का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हरियाणा सरकार का यह प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण 36 बिरादरी को साथ लेकर चलता है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी कई मांगे रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया है।

सांसद अरविंद शर्मा ने कार्तिकेय शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से कार्तिकेय शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किए हैं इसके लिए वह कार्तिकेय शर्मा को बधाई देते हैं।सांसद अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का हार्दिक आभार जताया।

ये भी पढ़े: हरियाणा में पहली बार हुआ भगवान श्री परशुराम महाकुंभ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook