Narendra Modi 73rd Birthday: पीएम मोदी को देशभर से मिल रही जन्मदिन की बधाइयां

0
143
Narendra Modi 73rd Birthday
ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर रेत की मूर्ति बनाई।

Aaj Samaj (आज समाज), Narendra Modi 73rd Birthday, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है और इस मौके पर बच्चे, बुजुर्ग, राजनेता व कलाकारों सहित हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है और ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहा है। बीजेपी पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत धूमधाम से मनाएगी। पार्टी की ओर से देश में कई जगहों पर गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दरअसल, आज विश्वकर्मा जयंती भी है और इस मौके पर प्रधानमंत्री पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लॉन्च करने वाले हैं।

  • बीजेपी सेवा पखवाड़ा के तहत धूमधाम से मनाएगी जन्मदिन
  • राष्ट्रपति मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह व राहुल ने भी दी बधाई
  • राहुल ने हैप्पी बर्थडे लिखा। खड़गे ने लंबी उम्र की कामना की

कलाकार ने धुएं से बनाया पीएम मोदी का पोर्ट्रेट

ओडिशा के कटक में कलाकार दीपक बिस्वाल ने धुएं से पीएम मोदी का पोर्ट्रेट बनाया है। दीपक ने कहा कि इस तस्वीर में कोणार्क चक्र दिखाया गया है जो ओडिशा की संस्कृति और विरासत का प्रतीक है। इसी कोणार्क चक्र को पीएम मोदी ने दुनियाभर के नेताओं से मिलने के दौरान बैकड्रॉप के तौर पर इस्तेमाल किया था। ये हमारे लिए गर्व की बात है। बालू कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के समुद्र तट पर पीएम मोदी का सेंड से स्कल्पचर बनाया। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती का थीम भी रखा है।

प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कांग्रेस नेता व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को उनके 73वें जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें।

पीएम मोदी यशस्वी हों, दीघार्यु हों : नड्डा

जेपी नड्डा ने एक वीडियो शेयर कर कहा, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएंं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हंू कि बीजेपी के हम सभी कोटिश: कार्यकर्ताओं को सदैव आपका नेतृत्व प्राप्त होता रहे। आप यशस्वी हों, दीघार्यु हों।

मोदी जी नए भारत के शिल्पकार : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, मोदी नए भारत के शिल्पकार हैं। उन्होंने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य व आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है। चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ की प्रेरणा मिलती है। राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। राहुल ने ट्वीट कर हैप्पी बर्थडे लिखा। वहीं, खड़गे ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook