नरेंद्र मेहता पानीपत थर्मल प्लांट में 37 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त

0
224
Narendra Mehta retires after 37 years of service at Panipat Thermal Plant
Narendra Mehta retires after 37 years of service at Panipat Thermal Plant
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :  पानीपत थर्मल पावर स्टेशन में पिछले 37 वर्षों से विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे और वर्तमान में चीफ केमिस्ट नरेंद्र मेहता आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर थर्मल प्लांट में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर  मनोज अग्रवाल, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर  सूरजभान, रमेश पचेरवाल, सुनील दुरेजा,  इंजीनियर एसोसिएशन के महासचिव संजय अहलावत, अमित चावला, संजय जांगड़ा, अनूप सिंह, स्वाति देशवाल, बबीता, रेणुका, नीलम, ज्योति छाबड़ा,अजय गुप्ता, एचएसईबी वर्कर यूनियन के राजेंद्र लाठर, सर्व कर्मचारी संघ के अमरीश त्यागी, रविंद्र सरोहा, राजवीर, दयाराम सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।
  • चीफ इंजीनियर सहित सभी अधिकारियों ने दी शानदार विदाई

मेहता ने अपनी लगन एवं ईमानदारी से थर्मल प्लांट के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया

इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा नरेंद्र मेहता को समृद्धि चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि नरेंद्र मेहता ने अपनी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कार्यकाल में थर्मल प्लांट के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया। जिसकी बदौलत थर्मल प्लांट ने बिजली उत्पादन में कई बार रिकॉर्ड बनाया। इस अवसर पर नरेंद्र मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रयास किया कि सभी छोटे एवं बड़े कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर थर्मल प्लांट के उत्थान के लिए प्रयास किए। जिसमें उन्हें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला।