Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पानीपत के रक्तसेवक व सामाजिक चिंतक नरेंद्र गुप्ता ने अपना जन्मदिन नीम के पौधे रोपित करके समाज को एक अलग ही संदेश दिया। गौरतलब है नरेंद्र गुप्ता अपने जन्मदिन को एक अलग ही अंदाज में नशे से दूर रहकर व आधुनिक चकाचौंध से दूर रख रक्तदान करके या पौधा रोपण करके मनाते है, आज भी उन्होंने अपने जन्मदिन पर 11 पौधे नीम के रोपित किए। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र गुप्ता नियमित रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन करते है व स्वयं भी आज तक 36 बार रक्तदान करते रहते है। इस अवसर पर नरेंद्र गुप्ता ने कहा आज के समय में सारे वन आधुनिकता की भेंट चढ़ गए है व शहरों के फैलाव के कारण पेड़ रोज काटे जा रहे है, परंतु लोगों में जागरूकता की कमी के कारण कम होते जंगलों की वजह से वातावरण में साफ हवा का अभाव हो गया है व सांस से संबंधित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। यदि हम निरंतर रूप से पौधारोपण करे तो इससे बचा जा सकता है, उन्होंने कहा कि नीम का वृक्ष गर्मी से बचाता है व बहुत से रूप में दवाइयों में भी प्रयोग होता है और हम पौधे लगाने के साथ साथ बड़े होने तक उनकी देखभाल भी करनी चाहिए, ताकि वो बड़े होकर वृक्ष का रूप ले सके।