कैथल : नरेंद्र बालयान ने खंडालवा विद्यालय का किया दौरा

0
347

मनोज वर्मा, कैथल :
आज जिला नोडल अधिकारी, मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा, बी आर पी, खंड कलायत, नरेंद्र बालयान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खडालवा का दौरा किया। इस अवसर पर कक्षाओं में जाकर छात्रों से बातचीत की व इसके बाद कक्षा छठी से आठवीं व 9वीं से 12वीं तक के अध्यापकों के साथ दो बैठकें की। पहली बैठक में उन्होंने सेट परीक्षा, अवसर ऐप, फीडबैक व शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के लिए सर्वांगीण विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने नौवीं से बारहवीं तक के अध्यापकों के साथ भी शिक्षा विभाग की कई योजनाओं को सांझा करते हुए कई नई जानकारियां भी अध्यापकों के साथ बांटी। उन्होंने कहा कि बदलते संदर्भों में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बहुत से बदलाव आ रहे हैं। जिन्हें अध्यापकों को खुले मन से स्वीकार करके नई ऊर्जा के साथ इस चुनौतीपूर्ण कार्य में जुट जाना चाहिए। विद्यालय में सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही थी एवं अध्यापक पूरी तल्लीनता से पढ़ा रहे थे। विद्यालय की सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखकर नरेंद्र बालयान ने कार्यकारी प्राचार्य डा. प्रदुम्न भल्ला एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर ए बीआर सी प्रसिद्ध पाल सिंह, बीरेंद्र कौशिक, दर्शन सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजेंद्र, दयानंद, गोवर्धन, विनोद कुमार एवं अन्य कई साथी मौजूद रहे। नरेंद्र बालयान ने अध्यापकों को आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली व कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।