Delhi News : नरेला पुलिस की कार्रवाई, अवैध विदेशी नागरिक पकड़े

0
96
Delhi News : नरेला पुलिस की कार्रवाई, अवैध विदेशी नागरिक पकड़े
Delhi News : नरेला पुलिस की कार्रवाई, अवैध विदेशी नागरिक पकड़े

पकड़े गए आरोपियों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी है। पिछले कई माह से पुलिस का यह अभियान जारी है। जिसके चलते पुलिस अभी तक सैकड़ों ऐसे विदेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है जो अवैध रूप से यहां पर रह रहे हैं। ये लोग देश की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक हैं। पकड़े जा रहे नागरिकों में से ज्यादा संख्या बांग्लादेशी नागरिकों की सामने आ रही है।

इसी अभियान के चलते बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने नरेला औद्योगिक थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे एक ही परिवार के तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें निर्वासन केंद्र भेज दिया जाएगा। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि एनआईए एसएचओ मनोज कुमार के नेतृत्व में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत तीन बांग्लादेशी नागरिकों का पता लगाया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि हिलाल हुसैन अपनी पत्नी तस्लीमा अख्तर और नाबालिग बेटे के साथ फ्लैट नंबर 13, पॉकेट-3, जी-8, एफ-ब्लॉक, नरेला में किराए के मकान में रह रहा है। हिलाल बवाना के जेजे कॉलोनी में एक दूध बूथ पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता है। टीम ने तीनों को पकड़ लिया।

द्वारका जिला में भी पकड़े गए अवैध विदेशी नागरिक

पश्चिमी दिल्ली में द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को पकड़ा है। इनमें दो बांग्लादेश के हैं। इन सभी को डिटेंशन सेंटर भेजा गया है। अब इन्हें देश से निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कर्मी इलाके में छापेमारी कर बिना वैध वीजा के द्वारका में रह रहे विदेशी नागरिकों को पकड़ रहे हैं। इसी कड़ी में जिला पुलिस ने 15 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है।

इन देशों के नागरिकों को पकड़ा

इनमें 12 नाइजीरिया, दो बांग्लादेश और एक आइवरी कोस्ट से हैं। बिना वैध वीजा के साथ ही कुछ ने पासपोर्ट भी उपलब्ध नहीं कराए। पकड़े गए आरोपितों में बांग्लादेश के मो. सुजोन मिया और फारूक उमर, नाइजीरिया के अक्साद मोहनमंद इयाक्से, ओन्येनकेची उकाएग्बु, चिबुइके अकपोफे आदि शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 11, मोहन गार्डन थाना पुलिस ने तीन और उत्तम नगर थाना पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को पकड़ा। जांच में पाया गया कि ये सभी बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : बम की धमकी मिलने से दिल्ली में फिर हड़कंप

ये भी पढ़ें : Delhi Congress Protest : तानाशाही रवैया अपना रही केंद्र सरकार : कांग्रेस