आज समाज डिजिटल, Narayangarh News:
आज 11जून को नारायणगढ़ योग केंद्र के सात वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें श्री राजकिशन सैनी जी संरक्षक हरियाणा प्रांत एवम श्री कृष्ण ज़िला से प्रधान श्री सुरिंदर अरोड़ा, उप प्रधान श्री रामनाथ कपूर, ज़िला कार्यकारणी सदस्य श्री अजय नागपाल और साधक श्री अशोक जी ने प्रोग्राम में शिरकत की।

नया योग केंद्र खोलने का संकल्प

7th Foundation Day of Yoga Center Celebrated

बच्चों ने तथा मातृ शक्ति ने बहुत सुन्दर मनमोहक भजनों की प्रस्तुति की सभी साधकों को योग आसनों और ध्यान का अभ्यास करवाया गया। जिला कार्यकारणी ने नारायण गढ़ कार्यकारणी से एक नया योग केंद्र खोलने का संकल्प करवाया।

अधिकारियों का पधारने पर धन्यवाद किया

7th Foundation Day of Yoga Center Celebrated

श्री संजय धीमान, डा. राजेश जी, रविन्द्र जोशी जी ज़िला से आए हुए अधिकारियों का पधारने पर धन्यवाद किया।  नारायणगढ़ की टीम को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल