Aaj Samaj, (आज समाज),Narayan Sewa,उदयपुर,9 मई:
उदयपुर दौरे पर आए राज्यमंत्री एवं विमुक्त घुमन्तु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला योगी का नारायण सेवा संस्थान ने मेवाड़ी परम्परा से स्वागत अभिनंदन किया।

मीडिया एवं जन सम्पर्क अधिकारी भगवान प्रसाद गौड़ ने उन्हें साहित्य सामग्री भेंट करते हुए संस्थान की 38 वर्षीय निःशुल्क सेवाओं व वर्तमान प्रकल्पों की जानकारी दी। मंत्री ने संस्थान की सेवाएं देखने की इच्छा जताई। इस दौरान विष्णु शर्मा हितैषी, ओ पी महात्मा और अशोक शुक्ला मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Yamunanagar News पंजाब के बरनाला से अगवा किया 7 वर्षीय बच्चा थाना यमुना नगर पुलिस ने किया बरामद

यह भी पढ़ें :Mayor Madan Chauhan: आरक्षण मिलने से शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव में पिछड़े वर्ग ए के चुने जाएंगे आठ चेयरमैन व 300 पार्षद : मदन चौहान

Connect With  Us: Twitter Facebook