Narayan Sewa Sansthan Udaipur : 90 बच्चों को स्कूल बेग और बोतल वितरण

0
155
90 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को शिविर लगा शिक्षण सहायता दी
90 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को शिविर लगा शिक्षण सहायता दी

Aaj Samaj (आज समाज),Narayan Sewa Sansthan Udaipur, उदयपुर, 26 मार्च: 
मानवता की सेवा में समर्पित मानव कमल कैलाश सेवा संस्थान ने मावली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डाँगियान में शनिवार को निर्धन व वंचित वर्ग के 90 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को शिविर लगा शिक्षण सहायता दी।

शिविर प्रभारी कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष कैलाश ‘मानव‘ एवं कोषाध्यक्ष कमला देवी के आशीर्वाद और प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी किशनलाल मेनारिया,योगेश रावल एवं किशनलाल पुष्करना के निर्देशन में 90 बच्चों को स्कूल बैग तथा 90 को पानी की बोतलें, भोजन पैकेट,बिस्किट आदि निःशुल्क बांटे गए।

शिविर में स्कूल स्टाफ़ सहित संस्थान साधक राजकुमार मेनारिया, ओमप्रकाश वैष्णव, मोहनलाल रेबारी और भैरूलाल ने सेवाएं दी।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 26 Mar 2024: आज का दिन आपके लिए किसी बड़े काम को करने के लिए रहेगा, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : SDM Sanjeev Kumar : एसडीएम ने सुनी आमजन की शिकायतें