मुख्यमंत्री ने कहा कि देश 2014 में पोलियो मुक्त हो गया था, लेकिन उससे पूर्व के पोलियो ग्रस्त युवाओं के रोजगार व जन्मजात विकृति के साथ उत्पन्न बच्चों की चिकित्सा के क्षेत्र में नारायण सेवा संस्थान बेहतर कार्य कर रहा है। पिछले 25 वर्ष में मुझे इनके सहायता कैम्पों में जाने और देखने का अवसर मिलता रहा है। ऐसी संस्थाओं की सहायता के लिए राज्य सरकार हमेशा तैयार है। राज्य में भीषण अकाल के दौरान भी इस संस्थान ने निरन्तर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन से मिलने और बातचीत करने से उनके लिए कुछ नया करने की दिशा मिलती है, जिससे काफी सुकून मिलता है। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, स्कूटी व अन्य सहायक उपकरण मिलने से उनमें उत्साह और उमंग से जीने की तमन्ना जागती है। मुख्यमंत्री ने उनके चित्र की सजीव रंगोली उकेरने वाली दिव्यांग जया महाजन के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया और उसे राज्य सरकार की ओर से स्कूटी देने की घोषणा की। कार्यक्रम में दोनों पांवों से पोलियो ग्रस्त जगदीश पटेल ने व्हील चेयर पर ‘धन्यवाद जननायक अशोक गहलोत, महंगाई सू राहत दिराई ‘ राजस्थानी गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुित दी।
मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन के लिये चलाये जा रहे विभिन्न रोजगारोन्मुख प्रशिक्षणों व मूक-बधिर बच्चों की विशेष कक्षाओं का भी अवलोकन किया। प्रारंभ में संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव‘ ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए अश्वारूढ़ महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेट की। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, सह संस्थापिका कमला देवी व निदेशक वन्दना अग्रवाल ने शाल व उपरणा ओढ़ाकर उन्हें अभिन्दन पत्र भेट किया। संचालन ऐश्वर्य त्रिवेदी ने किया।
इस दौरान पूर्व शिक्षामंत्री गोविंद सिह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. गिरिजा व्यास, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, धरोहर एवं संरक्षण प्राधिकरण के निदेशक मनोहर लाल गुप्ता, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, आई. जी. अजयपाल लांबा, एस.पी. विकास शर्मा, एडीएम प्रभा गौतम, उपनिदेशक सामाजिक न्याय मान्धाता सिंह, पंकज शर्मा, गोपाल शर्मा, विवेक कटारा आदि भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Bharatiya Prajapati Heroes Organization : 28 मई को गन्नौर में मनाया जाएगा बीपीएचओ का 10वां स्थापना दिवस
यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…