Aaj Samaj (आज समाज),Narayan Seva Sansthanउदयपुर, 29 मई:
नारायण सेवा संस्थान एवं आदियोगी ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन संस्थान के सेवामहातीर्थ परिसर में आनन्दपूर्वक सम्पन्न हुआ।
शिविर में विभिन्न दिव्यांगता से ग्रस्त बन्धुओं एवं उनके परिजनों ने योगाचार्य डॉ. जसवन्त मेनारिया के सानिध्य में योग,ताड़ासन,कोणासन,पर्वतासन,कपालभांति सहित अनेक आसन-प्राणायम किए।
इस शिविर के मुख्य अतिथि पद्मश्री कैलाश ‘मानव’ थे। उन्होंने कहा योग न सिर्फ शारीरिक व मानसिक फिटनेस बढ़ाता है बल्कि कार्य क्षमता बढ़ाने में भी सहायक है। नारायण सेवा के साधकों ने भी उत्साह पूर्वक शिविर में भाग लिया। इस दौरान योग शिक्षक राजेश टांक,शुभम पूर्बिया एवं बड़ी परिसर प्रभारी राकेश शर्मा ने व्यवस्था में अपना योगदान दिया।
यह भी पढ़ें :Karnal News: मोबाइल फोन के अधिक प्रयोग से घर-घर में कलह, तेजी से टूट रहे हैं पति-पत्नी के रिश्ते
यह भी पढ़ें : Dead Body: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव