Aaj Samaj (आज समाज),Narayan Seva Sansthan,उदयपुर:नारायण सेवा संस्थान के मानव मन्दिर परिसर में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के 33वें बैच का समापन गुरुवार को ट्रेनर एवं बच्चों की उपस्थिति में हुआ।
स्वरोजगार से ही इनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दिव्यांगों के कौशल विकास के लिये विभिन्न कोर्सेज संस्थान में संचालित हैं। स्वरोजगार से ही इनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। निदेशक वंदना अग्रवाल ने त्रैमासिक सिलाई प्रशिक्षण ले चुके 12 दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अब ये दिव्यांगजन अपने-अपने क्षेत्रों में स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनेंगे।