Aaj Samaj (आज समाज), Shivmahapuran Katha, उदयपुर: नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों एवं उनके परिजनों को अध्यात्म से जोड़ने के लिए 31 से 6 अप्रैल तक सेवामहातीर्थ, बड़ी, उदयपुर में शिव महापुराण कथा आयोजित है।

संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि यह कथाव्यास महंत राधेश्याम व्यास के सानिध्य में होगी। जिसका समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कथा से जुड़ने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : Property Tax : शनिवार व रविवार को खुलेंगे नगर निगम के काउंटर बकायादार शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं अपना सम्पत्ति कर : अशोक कुमार

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त