Aaj Samaj (आज समाज), Shivmahapuran Katha, उदयपुर: नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों एवं उनके परिजनों को अध्यात्म से जोड़ने के लिए 31 से 6 अप्रैल तक सेवामहातीर्थ, बड़ी, उदयपुर में शिव महापुराण कथा आयोजित है।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि यह कथाव्यास महंत राधेश्याम व्यास के सानिध्य में होगी। जिसका समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कथा से जुड़ने की अपील की है।