Narayan Seva Sansthan : रामभक्ति और आनन्द में झूमा नारायण सेवा संस्थान

0
161
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर
  • प्रशान्त अग्रवाल ने मेवाड़ वासियों के लिए की मंगलकामना

Aaj Samaj (आज समाज), Narayan Seva Sansthan, उदयपुर,22 जनवरी:
आयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर में विशेष उत्सव और आयोजन हुआ। संस्थान में विभिन्न राज्यों से आए दिव्यांगों और उनके परिजनों, गुरुकुल के बच्चों, अनाथ बच्चों, आवासीय विद्यालय के बालकों व साधकों ने 108 संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ किया।

इस मौके पर संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव,सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल मौजूद रही। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हनुमान जी और श्रीरामलला को प्रसाद भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। हिरण मगरीवासियों व संस्थान परिवारजनों ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भी एलईडी पर देखा गया।

दूसरी ओर प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने दीन -दुःखी दिव्यांगों,वंचितों और मेवाड़ वासियों सहित संस्थान शुभचिंतकों के लिए रामलला से सुख -समृद्धि और कल्याण की कामना की। कैलाश मानव ने सम्बोधित करते हुए कहा राम आ गए है, देश -दुनिया और हर वर्ग में दुगुना उत्साह -आनन्द का संचार होगा। इस दौरान बच्चे और साधक भक्तिमयी भजनों पर झूमें और जय श्री राम का उद्घोष किया।

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Ayodhya : आज देशभर में धूम है, दिवाली जैसा माहौल, दुल्हन की तरह सजी है अयोध्या

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Pran Pratishtha कार्यक्रम को लाइव देखने करनाल के श्री कर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग दी भाईचारे की मिसाल

Connect With Us: Twitter Facebook