Aaj Samaj, (आज समाज),Narayan Seva Sansthan, उदयपुर, 25 मई :
नारायण सेवा संस्थान के सेवामहातीर्थ बड़ी लोयरा परिसर में संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल के सानिध्य में तीन दिवसीय अपनों से अपनी बात समारोह गुरुवार को शुरू हुआ। इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से दिव्यांग और उनके परिजन आए है।
दिव्यांगों से रूबरू होते हुए अग्रवाल ने कहा कि हमें दिव्यांगों के प्रति अपनत्व और सम्मान का भाव रखना चाहिए। हमें ऐसा प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए जैसा की हम दूसरों से अपने लिए अपेक्षा करते है। वाणी ऐसी बोलनी चाहिए जिससे शत्रु को भी मित्र बनाया जाए। समारोह का सीधा प्रसारण सत्संग चैनल पर किया जा रहा है। इस दौरान राकेश शर्मा, मनीष परिहार, गायत्री पुजारी और रोबिन सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh High Court: न्यायधीश को अपमानित करने वाले को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सुनाई 10 कारावास की सजा
Connect With Us: Twitter Facebook