Narayan Seva Sansthan : उदयपुर में आज से दिव्यांग क्रिकेट महाकुंभ

0
172
नारायण सेवा संस्थान
नारायण सेवा संस्थान
  • नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में तीसरी राष्ट्रीय दिव्यांग टी -20 क्रिकेट चैंपियनशिप
  • टीमों ने मैदान में अभ्यास के दौरान बहाया पसीना

Aaj Samaj (आज समाज), Narayan Seva Sansthan , उदयपुर, 27 सितम्बर:

नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को फील्ड क्लब मैदान पर थर्ड नेशनल फिजिकल डिसएब्लिटी टी -20 क्रिकेट चैंपियनशिप का प्रातः 11 बजे शुभारम्भ होगा।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से 11 दिन तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देश के 24 राज्यों की टीमों के 400 खिलाड़ी व 100 से अधिक कोच, अधिकारी व अम्पायर भाग लेंगे।

उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय चैंपियनशिप जम्मू-कश्मीर व शेष भारत एकादश के प्रदर्शन मैच के साथ होगा। लगभग सभी टीमें व अधिकारी पहुंच चुके हैं। आयोजन की सफलता के लिए संस्थान के 100 से अधिक कार्यकर्त्ताओं की विभिन्न टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर तक चलने वाली इस चैंपियनशिप के मैच फील्ड क्लब, एम.बी. कॉलेज ग्राउंड, बी.एन कॉलेज व संस्थान की डबोक स्थित नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान पर होंगे। उदयपुर पहुंची टीमों ने विभिन्न मैदानों पर अभ्यास कर पसीना बहाया।

यह भी पढ़े : Public Dialogue Program : सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने पांच गांवों में किया जन संवाद कार्यक्रम

यह भी पढ़े  : Benifits of Neem : Neem दिलाएगा बढ़ते हुए वजन और पेट की चर्बी से छुटकारा, ऐसे करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook