Narayan Seva Sansthan : राजकीय पहाड़ा स्कूल के 350 बच्चों को नारायण सेवा संस्थान ने दिए आईडी कार्ड और बेल्ट

0
182
नारायण सेवा संस्थान
नारायण सेवा संस्थान

Aaj Samaj (आज समाज), Narayan Seva Sansthan, उदयपुर, 16 सितंबर:
नारायण सेवा संस्थान की ओर से शनिवार को महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़ा में 350 बच्चों को आईडी कार्ड व बेल्ट के साथ स्टेशनरी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्कूल की ओर से आयोजित ‘ बाल प्रतिभा प्रस्तुति ‘ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने कहा कि बच्चे ही कल के भारत का भविष्य हैं, इनके सर्वांगीण विकास में सरकार के साथ समाज की पहल भी आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि निदेशक देवेंद्र चौबीसा व विष्णु शर्मा हितैषी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

आरंभ में विद्यालय प्रधान डॉ. सीमा आमेटा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने अतिथियों का पगड़ी व उपरणा पहना कर अभिनंदन किया।

श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की और से 350 विद्यार्थियों को आईडी कार्ड, बेल्ट, 600 पेन -पेंसिल 450 रबर, शॉपनर, स्केल, बेग आदि का वितरण किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में सर्दी में सभी बच्चों को स्वेटर देने की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका हितु शर्मा व प्रीति हिंगड़ तथा धन्यवाद ज्ञापन सुलोचना जैन ने किया। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, बंशीलाल मेघवाल, मोहित मेनारिया, दिलीप सिंह चौहान, लक्ष्मण प्रजापत सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।

यह भी पढ़े  : Nehru Youth Center की ओर से भाषण प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़े  : Two Girls Missing From Home : शहर की दो लड़कियां घर से लापता

Connect With Us: Twitter Facebook