Narayan Seva Sansthan : दिव्यांगजन किसी से कम नहीं – एडीजे कुलदीप शर्मा

0
290
श्री जैन श्वेताम्बर महासभा
श्री जैन श्वेताम्बर महासभा

Aaj Samaj (आज समाज), Narayan Seva Sansthan, उदयपुर, 14 अगस्त:
नारायण सेवा संस्थान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विशेष योग्यजनों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को अंकुर कॉम्प्लेक्स सेक्टर 4 में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप शर्मा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिव्यांग बच्चों के साथ शतरंज खेला। बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा ये दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा के बूते देश एवं समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाने में सक्षम है। इनमें अद्भुत प्रतिभा है। इस दौरान शतरंज, लुड्डो, केरम, चित्रकला ,संगीत आदि की प्रतियोगिताएं हुई।

प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांगों को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रारम्भ में संयोजक नरेन्द्र सिंह चौहान ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा संस्थान विदेश प्रवक्ता रविश कावड़िया ने विजेताओं की घोषणा एवं आभार व्यक्त किया।

इस दौरान संतोष मेनारिया,अखिलेश अग्निहोत्री,लालसिंह भाटी, थियोफिल खराड़ी,जितेन्द्र वर्मा व रमेश शर्मा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Amrit Mahotsav : मुख्यमंत्री ने इंद्री के विश्राम गृह परिसर में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Kaithal : अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook