Aaj Samaj, (आज समाज),Narayan Seva,उदयपुर, 29 अप्रैल:
नारायण सेवा संस्थान ने सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना से अफ़्रीका सेवा टूर – 2023 आयोजित किया | जिसमें दार-ए- सलाम तंजानिया, मेरु और केन्या में तीन शिविर संपन्न हुए |
शिविर में अफ़्रीका सरकार के मंत्रियों ने शिरकत की
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय समाज सेवियों के सहयोग से संस्थान ने दार-ए सलाम के कृत्रिम अंग वितरण शिविर में 201 दुर्घटना के शिकार दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर व कैलिपर लगाए | वहीं मेरु व केन्या में मॉर्ड्यूलर आट्रिफिशियल लिम्ब माप शिविर में क्रमशः 156 और 302 दिव्यांगों को कृत्रिम अंगों के लिए चिन्हित करते हुए माप लिया | जिन्हें आने वाले दिनों में पुनः शिविर लगाकर कृत्रिम हाथ-पैर लगाए जायेंगे | इन शिविरों में संस्थान की दस सदस्य टीम ने सेवाएं दी | शिविर में अफ़्रीका सरकार के मंत्रियों ने शिरकत की | संस्थान हर वर्ष अफ़्रीका में शिविर लगाकर दिव्यांगों को लाभान्वित करते आ रहा है | इस शिविर के संयोजक भरत भाई परमार और रविश कावड़िया थे |
यह भी पढ़ें: Police Raided The Hotel: अवैध रूप से शराब परोसने पर पुलिस ने एक होटल पर मारी रेड
यह भी पढ़ें : Suraj School Balana में हुआ आर्य समाज पर व्याख्यान का आयोजन
यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए
Connect With Us: Twitter Facebook