ऊषा इंटरनेशनल भारत की एक प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी है। इसने आज डिजिटल और टीवी विज्ञापन दोनों पर ही एक नया कैम्पेन लॉन्च किया है। इस कैम्पेन को हाल ही में लॉन्च किये गये रेसर पंखों के लिये पेश किया गया है। इस रेंज का विज्ञापन भारत के पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन द्वारा किया गया है, जो इसके जोश को दर्शाते हैं। उत्कृष्ट एयर डिलीवरी के साथ अल्ट्रा हाई-स्पीड पंखों के लिये जरूरत के अंतर को भरने पर लक्षित इन रेसर फैन्स द्वारा उन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जाता है, जो ”थोड़ा ज्यादा” की चाहत रखते हैं।
इस कैम्पेन को समूचे भारत में ट्रेड पार्टनर्स के लिये प्रोमोशनल स्कीम एवं इन-शॉप प्रोमोशन्स सहित बीटीएल ऐक्टिवेशन्स द्वारा समर्थन प्राप्त है। एक रेसिंग ट्रैक पर आधारित, इस टीवी विज्ञापन में नारायण कार्तिकेयन अपने ड्राइविंग सूट में नजर आयेंगे। उन्होंने अपना ग्लव्स एवं हेलमेट पहन रखा है और अपने फॉर्मूला वन कार की ओर बढ़ रहे हैं। यह कैम्पेन फ्लैग ऑफ प्वाइंट पर शुरू होता है, जहां नारायण थम्ब्स अप करके रेस शुरू करने का ईशारा करते हैं और ब्लैक एंड व्हाइट चेक वाला फ्लैग रेस शुरू होने का संकेत देता है। इसी के साथ कारें आगे बढ़ने लगती हैं। ऊषा इंटरनेशनल के साथ अपने सहयोग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये नारायण कार्तिकेयन, भारत के पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर ने कहा, ”पंखों की रेसर रेंज के लिये ऊषा इंटरनेशनल के साथ जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। ऊषा निश्चित रूप से भारत का सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद ब्रांड है। रेसर के लिये रेसिंग कारों, रेसिंग ग्लोव्स और हेलमेट के साथ फिल्म की शूटिंग करना बेहद गहन और रोमांचक अनुभव था।