नारायण चिल्ड्रन एकेडमी वार्षिकत्सव, आज के बच्चे ही कल के भारत का भविष्य : गुप्ता

0
194
Narayan Children's Academy Annual Festival
Narayan Children's Academy Annual Festival

आज समाज डिजिटल,उदयपुर, 26 मार्च :
नारायण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क सेवा प्रकल्पों के तहत संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी का वार्षिकत्सव संस्थान के चेयरमैन पद्मश्री कैलाश मानव के आशीर्वचन के साथ सम्पन्न हुआ।

समारोह में रंगोली, राजस्थान की ‘घूमर’, पंजाब के ‘भंगड़ा’ नृत्य और उत्तर-पूर्व की आदिवासी संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए बालकों ने अपनी कला प्रतिमा का इंद्रधनुष ही रच दिया। समारोह के मुख्य अतिथि रमेश भाई चावड़ा (यूएसए) थे। अध्यक्षता डूंगरपुर के पूर्व सभापति के. के. गुप्ता ने की ।विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, मध्यप्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त आत्मदीप व कीनिया के भारतीय प्रवासी कुंवर भाई थे।

आरम्भ में अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि नवाचारों पर आधारित एकेडमी इस समय उच्च प्राथमिक स्तर तक ही है , जिसे बारह हजार विद्यार्थियों के साथ उच्च माध्यमिक स्तर तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया हैं।

428 से भी अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं

एकेडमी प्राचार्य अर्चना गोलवलकर ने एकेडमी की विशिष्ट शिक्षा प्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय इसमें 428 से भी अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। जिनमें आदिवासी बहुल क्षेत्रों के विद्यार्थियों की संख्या अधिक हैं।
समारोह के दौरान संस्थान निदेशिका वंदना अग्रवाल के जन्मदिन पर एकेडमी के बच्चों ने उनके साथ केक काटा और शुभकामनाएं दी।

Narayan Children's Academy Annual Festival
Narayan Children’s Academy Annual Festival

समारोह की अध्यक्षता करते हुए के.के. गुप्ता ने बच्चों को एकाग्रता से शिक्षा ग्रहण करते हुए दैनदिन जीवन में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को गुणवत्ता परक निःशुल्क शिक्षा देश की बड़ी सेवा हैं।यही बच्चे भारत का भविष्य हैं।

समारोह में वर्षभर की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक प्रवृतियों में उल्लेखनीय कार्य के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। संचालन कक्षा चार पुष्पेंद्र देवड़ा और छठी कक्षा की लताशा कुंवर ने किया | कार्यक्रम में सह संस्थापिका कमला देवी, पलक अग्रवाल, लता बेन (लंदन ), पूनम अग्रवाल बिलासपुर सहित बच्चों के अभिभावकों से सभागार खचाखच भरा हुआ था। धन्यवाद ज्ञापन महिम जैन ने किया।

यह भी पढ़ें : Facepack: खोया निखार लाएं वापस, चेहरे पर लगाए दूध और केसर का फेसपैक

यह भी पढ़ें : प्रदेश में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों की हुई भारी हानि, किसान हुआ पेरशान : अडि़चन्द निम्बडिय़ा

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर

Connect With Us: Twitter Facebook