Naraingarh News | नारायणगढ़ । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणगढ़ में कॉलेज प्राचार्य डॉ अजीत सिंह के मार्गदर्शन तथा कार्यकारी प्राचार्य जोगा सिंह की अध्यक्षता में खेल विभाग के कन्वीनर प्रोफेसर संजीव कुमार के सानिध्य में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में महाविद्यालय के विद्यार्थी आर्यन कक्षा बी ए तृतीय वर्ष ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी का मनोबल बढ़ाने के लिए उसके साथ प्रो. प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 89 किलोग्राम वेट कैटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया और कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज पहुंचने पर महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा प्रतिभागी को मेडल पहना कर सम्मानित किया।
Ambala News : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में प्रतियोगिताओं के जरिये महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया