Naraingarh News : समाधान शिविर में आयुष्मान कार्ड बनने पर लाभार्थी ने किया सरकार व प्रशासन का धन्यवाद

0
153
Naraingarh News : समाधान शिविर में आयुष्मान कार्ड बनने पर लाभार्थी ने किया सरकार व प्रशासन का धन्यवाद
एसडीएम शाश्वत् सांगवान लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

Naraingarh News | नारायणगढ़ । एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने उपमण्डल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये। बता दें कि समाधान शिविर में रखी गई समस्याएं सीधे अधिकारियों तक पहुंचती है और उनके द्वारा निर्धारित समयवधि में समस्या का समाधान करने के उपरांत उसकी रिर्पोट भी एसडीएम कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाती है।

समाधान शिविर में वार्ड 11 की नेहा व कमलेश, डेरा के जसंवत, ओखल की पिंकी, खानपुर लबाना के बलबीर सिंह, खानपुर लबाना के जयपाल, वार्ड 1 के राजिन्द्र पाल, वार्ड 7 की राजरानी, वार्ड 6 के अशोक कुमार, वार्ड 5 के दयानन्द मिश्रा ने परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने का अनुरोध किया।

गांव बरसुमाजरा के फगूराम ने आयुष्मान कार्ड बनाने तथा वृद्धावस्था पैंशन लगवाने का अनुरोध किया। जिस पर फगूराम का आयुष्मान कार्ड समाधान शिविर में ही बना दिया गया। आयुष्मान कार्ड बनने पर फगूराम ने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद करते हुए एसडीएम शाश्वत् सांगवान की भी सराहना की।

वार्ड 12 की लीलावती ने वृद्धावस्था पैंशन का लाभ दिलवाने का अनुरोध किया। गांव सलौला के प्रवीण कुमार ने बिजली के खम्बें पीछे हटवाने का अनुरोध किया। आर्य सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ के प्रतिनिधी ने सडक ठीक करवाने तथा सीवरेज से सम्बंधित समस्या रखी। समाधान शिविर में 16 समस्याएं आई। इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, बीडीपीओ जोगेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ambala News : सोहन लाल डीएवी कॉलेज में 3 दिवसीय कला और शिल्प कार्यशाला, भव्य प्रदर्शनी का हुआ समापन