Naraingarh News : समाधान शिविर में नारायणगढ़ के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
227
Naraingarh News : समाधान शिविर में नारायणगढ़ के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

Naraingarh News | अम्बाला/नारायणगढ़ | उपमण्डल स्तर पर लगाएं जा रहें समाधान शिविर में नारायणगढ़ के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया के सामने विभिन्न विभागों से सम्बंधित 22 समस्याएं आई। जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया। समाधान शिविर में तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने लोगों की समस्याओं/शिकायतों को सुना। लोगों ने सरकार द्वारा समाधान शिविर आयोजित करने की सराहना की।

तहसीलदार ने कहा कि सरकार द्वारा जिला व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की एक ही स्थान पर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना है। प्रत्येक कार्य दिवस में उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक समस्याएं/शिकायतें सुनी जाती है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर समस्या/शिकायत को पूरी गंभीरता के साथ निवारण करें।

इस समाधान शिविर में बड़ा गांव निवासी कान्ता देवी ने अपनी बुढ़ापा पेंशन लगवाने, वार्ड नम्बर-9 से आई महिला चरणजीत कौर ने अपनी पीपीपी में जन्म तिथि ठीक करवाने, गांव रसौर निवासी माया देवी से अपनी बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए अपनी मांग रखी, नारायणगढ से देशबन्धु ने पीपीपी आईडी में अपने नाम का शुद्धिकरण करवाया, पूनम देवी ने अपने नाम शुद्धिकरण करवाया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार वचित्र आनन्द, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अंकुश सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : निश्चित अवधि में आमजन की समस्याओं का हो समाधान: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला जिला में पौधारोपण कार्यक्रम की हुई शुरूआत, डीसी डॉ. शालीन ने आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वान