Naraingarh News | Whatsapp | नारायणगढ़ । तहसील से संबंधित कार्य एवं समस्या का समाधान वाट्सअप पर ही होने से लोगों को राहत मिल रही है और लोग तहसील कार्यालय की सराहना कर रहे है। बता दें कि वाट्सअप से समस्या को बताने की शुरूआत यहां के उपतहसीलदार संजीव अत्रि ने विगत मास शुरू की थी, अब जिन लोगों की तहसील से संबंधित कोई समस्या है तो वे उप तहसीलदार संजीव अत्री के मोबाइल नंबर 7876719999 पर वाट्सअप मैसेज भेज कर समस्या का समाधान करवा रहे है।
लोगों ने उपतहसीलदार संजीव अत्रि द्वारा शुरू की गई इस पहल का स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया है। गत दिवस 16 दिसंबर को गांव गदोली में जमीन का इंतकाल दर्ज न होने की शिकायत उप तहसीलदार संजीव अत्री को वाट्सअप से सुबह 11. 33 पर प्राप्त हुई थी ओर कल ही शाम 5 बजे तक इंतकाल दर्ज व मंजूर कर इंतकाल की कॉपी वाट्सअप से ही जमीन के मालिक को भेज दी गई।
उपतहसीलदार संजीव अत्री ने बताया कि पूनम देवी पत्नी प्रवीण कुमार तथा अन्य द्वारा 25 नवंबर 2024 को गांव गदोली में जमीन की खरीद की गई थी। जिसका इंतकाल दर्ज व मंजूर करने बारे 16 दिसंबर को वाट्सअप से मैसेज के द्वारा उनसे अनुरोध किया गया था, उन्होंने कल ही सांय 5 बजे तक इंतकाल दर्ज व मंजूर कर कॉपी वाट्सअप से ही शिकायतकर्ता को उपलब्ध करवा दी।
जिस पर शिकायतकर्ता ने उपतहसीलदार संजीव अत्रि तथा तहसील कार्यालय की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। उप तहसीलदार संजीव अत्रि ने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद इंतकाल दर्ज और मंजूर करने की निर्धारित समयावधि 30 दिन है।
गौरतलब है कि तहसील कार्यालय से सम्बंधित किसी भी कार्य के सम्बंध में किसी भी परेशानी के समाधान के लिए उपतहसीलदार के मोबाइल नम्बर 7876719999 पर वाट्स एप पर मैसेज कर सकते है। इस सम्बंध में तहसील कार्यालय, कानूनगों के कार्यालय तथा पटवारीयों के बैठने के रूम के बाहर उक्त नम्बर भी चस्पा किये गये है। जिससे कि आम जन को जानकारी मिल पाएं और वे कोई भी परेशानी होने पर उक्त नम्बर पर मैसेज कर सके।
PM Modi Schedule, (आज समाज, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…