Naraingarh News : स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया

0
101
Naraingarh News : स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य।
  • डॉ. अजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 

Naraingarh News | नारायणगढ़।  स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में डॉ्र.अजीत सिंह की अध्यक्षता में छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने नए शैक्षणिक सत्र (2024-25) का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया और नए विद्यार्थियों का स्वागत किया व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रणाली से संबंधित जानकारी के लिए अवगत कराना है।

महाविद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विद्याथीर्यों के समग्र विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने के व्यापक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है एवं नई शिक्षा नीति के बारे मे अवगत कराया।  इस कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर संजीव कुमार अंग्रेजी विभाग ने बताया कि इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम को इस तरह से डिजाइन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति, टाइम टेबल, कोर्स नॉलेज, लीगल लिटरेसी सैल, स्पोटर्स, एग्जाम पैटर्न, एस.सी, बी.सी एवं अन्य स्कॉलरशिप, विमेन सेल, कल्चरल, एन.एस.एस, एन.सी.सी, लाइब्रेरी, वाई.आर.सी एवं इसके अतिरिक्त विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी पूर्ण रूप से दी जा सके।

महिला प्रकोष्ठ, कल्चरल समिति, एंट्रप्रेन्युरशिप डेवलपमेंट की इंचार्ज  प्रोफेसर रेनू  कुमारी (वाणिज्य विभाग) ने मंच संचालन करते हुए सम्बंधित सैल में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। डॉ. राजीव गोयल कंप्यूटर साइंस विभाग ने नई शिक्षा नीति के बारे मे विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बताया।

हर एक समितियों के इंचार्ज प्रोफेसर जोगा सिंह, प्रोफेसर सुभाष कुमार, प्रोफेसर संजीव कुमार ( इतिहास विभाग), डॉ अपूर्वा चावला, प्रोफेसर संजीव अग्रवाल, डॉ. सीमा राणा,  प्रोफेसर रेनु कुमारी, डॉ रीमा संधु,  डॉ रेनु गुप्ता,  प्रोफेसर  चंचल रानी, डॉ सतीश कुमार ओर प्रोफेसर नरेश कुमार  ने विद्यार्थियों को संबंधित गतिविधियों के बारे मे जानकारी दी।  इस अवसर पर महाविधालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : एसडीएम यश जालुका ने समस्याएं सुनी