Naraingarh News : शनिवार और रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होगें विशेष शिविर

0
155
Naraingarh News : शनिवार और रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होगें विशेष शिविर
नारायणगढ़ निर्वाचक क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम यश जालुका राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में ड्राफ्ट मतदाता सूचीयों के प्रकाशन के बारे में जानकारी देते हुए।
  • बीएलओं द्वारा किया जाएगा वोट बनवाने व काटने से सम्बंधित कार्य
  • 03 निर्वाचक क्षेत्र नारायणगढ़ के रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम यश जालुका
  • 03 निर्वाचक क्षेत्र नारायणगढ़ के रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम यश जालुका ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, ड्राफ्ट मतदाता सूचीयों के बारे में जानकारी

Naraingarh News | नारायणगढ़।      03-निर्वाचक क्षेत्र नारायणगढ़ के रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम यश जालुका ने कहा कि फोटो युक्त मतदाता सूचीयों का ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया है और सभी मतदाता तथा राजनैतिक दल उसका अवलोकन कर अपनी-अपनी वोट देख लें। एसडीएम आज सांय अपने कार्यालय में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में उन्हें मतदाता सूची के ड्राफ्ट पब्लिकेशन के बारे में जानकारी दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि 3 अगस्त शनिवार, 4 अगस्त रविवार, 10 अगस्त शनिवार तथा 11 अगस्त रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा सभी बीएलओं अपने-अपने बूथ पर बैठेगें और नई वोट बनाने तथा मतदाता सूची में संशोधन करने, नाम आदि की त्रुटि को ठीक करने, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या जिन्होंने स्थाई रूप से अपना निवास स्थान बदल लिया है या जिस परिवार के किसी सदस्य की वोट उसी बूथ में अपने परिवार से अलग हो गई है, उस मतदाता की वोट को परिवार के अन्य मतदाताओं के साथ करने से सम्बंधित कार्य करेगें।

उन्होने कहा कि 1 अक्तूबर 2006 तक जिनकी जन्मतिथि है और वे 18 वर्ष के हो चुके है ऐसी सभी लोग अपनी वोट बनवा सकते है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 211 से बढकर अब 219 हो गये है। जिनमें गांव झीड़ीवाला का बूथ नम्बर 22, एक्सैन पीडबल्यूडी कार्यालय नारायणगढ का बूथ नम्बर 42, एसडी सी.सै. स्कूल नारायणगढ का बूथ नम्बर 50, डीएवी पब्लिक सी. सै. स्कूल नारायणगढ में बूथ नम्बर 53 और 55, रायपुर विरान नारायणगढ़ में बूथ नम्बर 61 और 63 तथा गांव औखल का बूथ नम्बर 130 नये बूथ बने है।

उन्होंने राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे एक बार सभी बूथों पर ढांचागत सुविधाओं जैसे खिडक़ी, दरवाजे, चारदीवारी आदि को देख ले और कहीं कोई कमी नजर आये तो प्रशासन के ध्यान में लाएं जिससे कि उन्हें दुरूस्त करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची को अवश्य जांच ले अगर किसी की वोट गलती से कट गई है तो अभी बन सकती है।

उन्होंने कहा कि ड्राफ्ट मतदाता सूची को तैयार करते हुए उन मतदाताओं के वोट काटी गई है जिनकी मृत्यु हो गई है या वे स्थाई तौर पर यहां से सिफ्ट कर गये है। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के पास पुराने मतदाता पहचान पत्र है वे अपना नया वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते है। उन्होंने कहा कि मतदाता तथा राजनैतिक दल इस बात का ध्यान रखे कि मतदाता सूची में मतदाता का नाम होना जरूरी है, तभी वे चुनाव के समय वोट डाल सकते है।

उन्होंने कहा कि जिन बुजुर्गो को वृद्धावस्था पैंशन का लाभ लेने के लिए 60 साल की आयु को प्रमाणित करने के लिए मतदाता सूची से सम्बंधित एथैंटिक रिकार्ड चाहिए वे चुनाव कार्यालय नारायणगढ से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि 2017 से पहले के रिकोर्ड की नकल यहां से ले सकते है। इसके लिए उन्हें बैंक में 36 रूपये का चालान भर कर चुनाव कार्यालय में आवेदन करना होगा। पहले इस कार्य के लिए यहां के लोगों को अम्बाला जाना पड़ता था। इस अवसर पर  चुनाव कार्यालय से सरताज व नीलम तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये समाधान करने के निर्देश

यह भी पढ़ें : Haryana Congress News : हरियाणा में राहुल के करीबियों के सामने गुटबाजी साधने की चुनौती

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma In Rajya Sabha : सांसद कार्तिकेय शर्मा ने सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनियों, स्थापित क्षमता और ट्रांजिस्टर डेंसिटी का मामला सदन में उठाया