Naraingarh News : लघु सचिवालय नारायणगढ़ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ समाधान शिविर

0
163
Naraingarh News : लघु सचिवालय नारायणगढ़ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ समाधान शिविर
तहसीलदार अभिषेक पिलानिया समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

Naraingarh News | नारायणगढ़। एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि उपमण्डल स्तर पर लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में समाधान शिविर प्रत्येक कार्यदिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या रख सकता है।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में पुलिस, पीडबूल्यडी, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, तहसील, बीडीपीओ कार्यालय, खाद्यय एवं आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, सीएससी सैंटर, नगरपालिका तथा हरियाणा रोडवेज आदि से संबंधित कोई भी शिकायत समाधान शिविर में रखी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर लगाने का उदे्श्य यही है कि एक ही स्थान एवं निर्धारित समयावधि के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहने से समस्याओं का समाधान त्वरित गति के साथ होने के साथ-साथ अगर कोई समस्या एक से अधिक विभागों से सम्बंधित है तो उसका समाधान करने में भी आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी निर्धारित समयावधि के दौरान समाधान शिविर में मौजूद रहे और जिससे कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान त्वरित गति के साथ हो पाए।

तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने सुनी समस्याएं

उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्देशानुसार लोगों की समस्याओं का समाधान करने में प्रशासन द्वारा पूरी गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जा रहा है। प्रतिदिन की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निदान करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। बुधवार को आयोजित तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने समस्याएं सुनी।

समाधान शिविर में गांव कुल्लड़पुर की कविता ने आधार कार्ड में पता ठीक करवाने व फोन नम्बर दर्ज करवाने बारे, नगला के अमरजीत ने वृद्धावस्था पैंशन लगवाने से सम्बंधित, चाणसौली की सोहन प्रीत तथा सीमा देवी ने रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने बारे, मिल्क की रीटा और एकता ने रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने से सम्बंधित अपनी समस्या रखी।

समाधान शिविर में 6 समस्याएं आई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, एसडीओं बिजली निगम दलीप सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता जसपाल सिंह, खाद्यय एवं पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार दुबे सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ambala News : नागरिक अस्पताल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर किया जागरूक