Naraingarh News : प्रत्त्येक कार्य दिवस को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है समाधान शिविर

0
208
Naraingarh News : प्रत्त्येक कार्य दिवस को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है समाधान शिविर
Naraingarh News : प्रत्त्येक कार्य दिवस को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है समाधान शिविर

Naraingarh News | वीरेंद्र  मोहन वालिया। नारायणगढ़ | समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं/ शिकायतों का हो रहा है तत्परता के साथ समाधान। प्रत्येक कार्यदिवस को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक उपमंडल स्तर पर एसडीएम यश जालुका की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। समाधान शिविर में एसडीएम स्वयं अपने लैपटॉप पर पोर्टल को चैक कर लोगों की समस्याओं का कर रहें है निवारण।

बता दें कि बुधवार को समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका के सामने सुरेश पाल गाव नन्हेडा, पुजा रानी गांव पंजलासा, मोतिया रानी गांव हमीदपुर की फैमिली आईडी में इनकम कम करने संबंधी कार्यवाही की गई, रूकशना बैगम गांव डेरा ने फैमिली आईडी में जाति से सम्बंधित शुद्धिकरण करवाने, मोहन सिंह गांव लोटों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने की मांग रखी, बचनों देवी गांव लाहा का बीपीएल कार्ड पोर्टल के माध्यम से स्वयं बना हुआ पाया गया, सुनीता देवी गांव शाहपुर ने हैप्पी कार्ड बनवाने की मांग रखी, गांव अंधेरी के हरमन और तन्वी के आयुष्मान कार्ड बने व नरेश कुमार बड़ा गांव ने विधुर पैशन बनवाने की मांग रखी।

शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बध्ंिात 18 समस्याएं आई, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष समस्याओं के समाधान के निर्देश सम्बधिंत विभागों के अधिकारियों को एसडीएम द्वारा दिए गए। लाभार्थियों ने अपनी समस्या का समाधान होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, बिजली निगम, नगर पालिका, बीडीपीओ कार्यालय सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाजपा सरकार की मंशा नहीं शंभू बॉर्डर खोलने की : निर्मल सिंह

यह भी पढ़ें : Ambala News : आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत डॉ. एल. पी. भट्ट का प्रेरणादायक भाषण

यह भी पढ़ें : Ambala News : मोदी सरकार के 3.0 बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं, जुमला ही हुआ साबित: परविंद्र परी