Naraingarh News : नागरिक अस्पताल में एसएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने किया पौधरोपण

0
87
Naraingarh News : नागरिक अस्पताल में एसएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने किया पौधरोपण
एसएमओ डॉ. प्रवीण कुमार पौधारोपण करते हुए।
  • एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत किया पौधरोपण

Naraingarh News | नारायणगढ़। नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में युवा दिवस के अवसर पर एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में एक पेड़ मां के नाम के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया। इस अभियान के दौरान डॉक्टरों व स्टाफ सदस्यों ने पौधारोपण किया तथा फलदार व छायादार लगभग सौ पौधे लगाये गये। इस अवसर पर एसएमओं डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि पर्यावरण को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाये और उनकी पेड़ बनने तक देखभाल करें।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी है कि वह स्वच्छ जलवायु में जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रदूषित होने से व्यक्ति का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है और वह रोगग्रस्त हो जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि हमारा पर्यावरण स्वच्छ और हरा भरा हो जिससे कि हम रोगों से दूर रहे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ कर एक पौधा अवश्य लगाये।

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : एसडीएम यश जालुका ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मार्च पास्ट की रिहर्सल की

यह भी पढ़ें : Ambala News : गवर्नमेंट कॉलेज में मां के नाम पर लगाया पेड़