Naraingarh News : समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें समाधान : एसडीएम यश जालुका

0
117
Naraingarh News : समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें समाधान : एसडीएम यश जालुका
समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते एसडीएम यश जालुका।

Naraingarh News | नारायणगढ़।  परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को स्वयं मिल रहा है। ऐसे ही मामले आज समाधान शिविर में आये। वार्ड 6 नारायणगढ़ के आशीष कुमार व उनकी माता आशा रानी बीपीएल कार्ड नहीं बना होने की शिकायत लेकर आये थे। उन्होंने एसडीएम यश जालुका को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि पीपीपी में उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 40 हजार से 1 लाख 80 हजार है और बीपीएल कार्ड नहीं होने से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जब पोर्टल पर चैक किया तो पाया कि पीपीपी में उनके परिवार की आय कम होने के कारण उनका बीपीएल कार्ड बन चुका है। बीपीएल कार्ड बनने पर उन्होंने सरकार व प्रशासन का धन्यवाद किया। कुछ ऐसा ही मामला वार्ड 1 के मारकडें सिंह का था। वे भी बीपीएल कार्ड नहीं बना होने की समस्या लेकर पहुंचे थे। मारकडें सिहं की पीपीपी में आय 50 हजार से 75 हजार रुपए वार्षिक है। जब पोर्टल पर चैक किया गया तो उनका भी बीपीएल कार्ड बना होना पाया गया।

बीपीएल कार्ड स्वयं बनने पर उन्होंने भी मुख्यमंत्री नायब सिंह तथा प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर आयोजित होने से आमजन की समस्या का समाधान सरलता से हो पा रहा है।  क्रिड (नागरिक संसाधन सूचना विभाग के जोनल मैनेजर) कुनाल बक्शी ने बताया कि पीपीपी में जिन परिवारों की आय 1 लाख 40 हजार से 1 लाख 80 हजार तक है, उनके बीपीएल कार्ड स्वयं बन जाते है।

समाधान शिविर में आज 7 समस्याएं आई, जिनमें से 6 परिवार पहचान पत्र तथा एक कास्ट वेरिफिकेशन से सम्बंधित थी। पीपीपी से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम ने क्रिड के जोनल मैनेजर को पोर्टल पर रिक्वेस्ट डालकर ठीक करवाने तथा कास्ट वेरिफिकेशन से सम्बंधित समस्या के समाधान के निर्देश नायब तहसीलदार को दिये।  बता दें कि प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

समाधान शिविर में प्रत्येक कार्य दिवस में सरकार के निदेर्शानुसार एसडीएम यश जालुका आमजन की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान सम्बंधित विभागों के माध्यम से करवा रहे है। एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति के साथ करें।

जिससे कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिलने में किसी प्रकार की देरी न हो। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अमित वर्मा, बीडीपीओं आस्था गर्ग सहित बिजली निगम, जनस्वास्थ्य, नगरपालिका सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने विवेकानंद प्राथमिक पाठशाला में दिया एसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने गौशाला में गौ माता की सेवा की