Naraingarh News | नारायणगढ़। समाधान शिविर में एसडीएम यश जालुका द्वारा नागरिकों की शिकायतों पर सुनवाई की गई। शिविर में 23 शिकायतों पर सुनवाई हुई व एसडीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में एसडीएम के सामने गांव बधौली के किरण पाल ने अपनी समस्या रखते हुए बीपीएल कार्ड बनवाने की मांग रखी।

एसडीएम ने अपने लैप टॉप पर पोर्टल को चैक किया तो पाया कि किरण पाल का बीपीएल कार्ड बना हुआ है, जिसके बारे में जब किरण पाल को जानकारी दी गई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बीपीएल कार्ड की सुविधा मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह तथा प्रशासन का धन्यवाद किया। किरण पाल का कहना था कि वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है और उसके परिवार में चार सदस्य है, बीपीएल कार्ड बनने से उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें लेकर नागरिक पहुंचे। जिनके समाधान के निर्देश एसडीएम द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। एसडीएम यश जालुका ने कहा कि समाधान शिविर का आयोजन प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 9 से 11 बजे तक किया जा रहा है। समाधान शिविर की शिकायतों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शिविर की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान सुनिश्चित करें।

वार्ड 4 नारायणगढ़ की माया देवी ने श्रमिक कॉपी बनवाने, गांव बाल्टी के रामसिंह ने आयुष्मान कार्ड बनवाने, अम्बली के धर्मपाल ने पीपीपी में जन्मतिथि ठीक करवाने, शेरपुर के साहब सिंह ने आधार कार्ड में नाम ठीक करवाने बारे, बरसुमाजरा के अमरीक सिंह ने बिजली के लोहे के पोल को बदलवाने बारे अपनी समस्या रखी।

वार्ड 2 के धर्मवीर सिंह ने गंदे पानी की निकासी न होने की समस्या रखी और नाले साफ करवाने का अनुरोध किया। बता दें कि समाधान शिविर काफी कारगर साबित हो रहे हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी एक स्थान पर उपलब्ध रहते और लोगों की समस्याओं का समाधान करते है। इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, एसडीओं जनस्वास्थ्य विभाग अंकूश सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News :रोटरी क्लब अंबाला कार्यकारिणी की हुई बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : राजनीतिक विरासत की बात भी वही कर सकते हैं जिनकी कोई पहचान हो: विवेक चौधरी

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने जरूरतमंद बच्चों को दी किताबें

यह भी पढ़ें : Ambala News : साइकिल चलाकर स्वस्थ रहने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे कर्नल आर डी सिंह

यह भी पढ़ें : Ambala News : सैनी हाई स्कूल में स्व. डॉ. राम सैनी के जन्मदिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 17 जुलाई से 2 महीने के लिए एसपी कार्यालय के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 होगी लागू – डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

यह भी पढ़ें : Up News : यूपी के 20 जिलों में बाढ़ का कहर, बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

यह भी पढ़ें : Up News : योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी अवधि बढ़ायी, खर्च होंगे 350 करोड़