Naraingarh News : नारायणगढ़ में एसडीएम यश जालुका ने सुनी लोगों की समस्याएं

0
246
Naraingarh News : नारायणगढ़ में एसडीएम यश जालुका ने सुनी लोगों की समस्याएं
लोगों की शिकायते सुनते एसडीएम यश जालुका।

Naraingarh News | Ambala | अंबाला/नारायणगढ़। एसडीएम नारायणगढ यश जालुका ने उपमंडल स्तर पर लगाएं जा रहें समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 26 समस्याएं सुनी। जिनमें 3 पैंशन से सम्बन्धित, 2 पानी निकासी से सम्बन्धित, एक किसान ने सम्मान निधि योजना संबधी तथा एक ने आयुष्मान संबधी समस्या रखी, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया गया।

समाधान शिविर में एसडीएम ने लोगों की समस्याओं/शिकायतों को सुना। लोगों ने सरकार द्वारा समाधान शिविर आयोजित करने की सराहना की। इस समाधान शिविर में बडा गांव से राजेश कुमार ने फैमिली आईडी अलग बनवाने बारे, गांव फतेहपुर-80 से सुरेश देवी ने बुढापा पैंशन लगवाने संबधी मांग रखी, नारायणगढ वार्ड नम्बर 7 से कुशुम लता व फतेहपुर से कमला ने राशन कार्ड बनवाने बारे, बड़ागांव से संजु ने फैमिली आईडी में इनकम करवाने बारे समस्या रखी, जांच करने पर पाया गया कि उसका बीपीएल राशन कार्ड बना हुआ है।

गांव उज्जलमाजरी से देबो देवी ने पानी की निकासी संबधी समस्या रखी, नारायणगढ वार्ड नम्बर 14 से नरेन्द्र पराशर ने बरौली चौक से डीएवी स्कूल तक सडक के दोनों तरफ सडक को उंचा जदरा लगा दिया गया है। जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। बरौली चौक से अग्रसेन चौक तक पानी की निकासी संबधी समस्या रखी। एसडीएम यश जालुका ने कहा कि सरकार द्वारा जिला व उपमण्डल स्तर पर समाधान शिविरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य लोगों की एक ही स्थान पर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करना है।

प्रत्येक कार्य दिवस में उपमंडल स्तर पर सुबह 9 से 11 बजे तक समस्याएं/शिकायतें सुनी जाती है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर समस्या/शिकायत को पूरी गंभीरता के साथ निवारण करें। इस अवसर पर डीएसपी मुकेश कुमार, तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, बीडीपीओ आस्था गर्ग, पब्लिक हैल्थ से अंकुश सहगल सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने आजादी की पहली लड़ाई पर आधारित शहीद स्मारक की ली समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने सुनी लोगों की शिकायतें

यह भी पढ़ें :  Ambala News : समाधान शिविर से आमजन की समस्या का हो रहा है समाधान : डीसी डॉ. शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : राहगिरी में मुफ्त बांटे जाएंगे पौधे, अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लें आमजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की एनएसएस शाखा ने पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भारतीय विकासी परिषद अंबाला शहर ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Ambala News : 12 जुलाई को काले झंडे ओर उल्टे झाडू करके किया जाएगा प्रदर्शन : शंकर पाम्मा

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा ने किया प्रदर्शन